Last modified on 23 अगस्त 2017, at 16:33

आवाज़ों को सुनसानों तक ले जाने दो / डी. एम. मिश्र

आवाज़ों को सुनसानों तक ले जाने दो
कुछ पानी रेगिस्तानों तक ले जाने दो।

आँखों के रिश्ते काजल से आगे भी हों
ग़म के किस्से मुस्कानों तक ले जाने दो।

लड्डू-पेड़े पाषाणों पर खूब चढाते
कुछ उसमें से इन्सानों तक ले जाने दो।

वो लोकसभा, वो राजसभा क्या करती है
यह जनता के भी कानों तक ले जाने दो।

यह देश गरीबों का भी है पैसे वालो
कुछ उनके भी अरमानों तक ले जाने दो।