भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईमान बिक गया है नीयत बदल गई है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देखो जिसे उसी की तबीयत बदल गई है।

रहती फिकर यही बस खुशहाल हों सभी जन,
बेकार की ये जिद है कुरबत बदल गई है।

क्यों हो गए बेगाने जो थे कभी हमारे,
जीवन के फलसफे की फितरत बदल गई है।

पथरा गई निगाहें अपनों की राह तकते,
मन का भरम ये टूटा आदत बदल गई है।

आना नहीं दुबारा इस अंजुमन में अब तो,
जी भर गया हमारा चाहत बदल गई है।