भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उधर चाँदनी, इधर अमा है / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उधर चाँदनी, इधर अमा है–यह भी कैसी रात!

सपना है, जो सत्य बना था,
ज्योति बना, जो तिमिर घन था;
आँखों में शशि की संध्या है, पाँखों में रवि-प्रात!

सीप डूबते मिलन-कूल पर,
मोती उगते विरह-धूल पर;
सागर में लू, सागर-तट पर अस्रधार बरसात!

अन्‍त: पुर में कुसुमसमय है,
दृश्यद्वार पर सीतप्रलय है;
फूले प्राण-मघूलक मेरे, जड़ीभूत जलजात!