Last modified on 23 जून 2011, at 05:47

उनकी आँखों में प्यास देखेंगे / गुलाब खंडेलवाल


उनकी आँखों में प्यास देखेंगे
हम भी फूलों का हास देखेंगे

दिल में रहके भी दूर-दूर रहे
और कुछ होके पास देखेंगे

याद कर लेंगे आपकी बातें
मन को जब भी उदास देखेंगे

वे निराशा में ही मिलते हैं, सुना
थोड़ा होकर निराश देखेंगे

यों तो चरणों के पास जा न सके
खोके होशो-हवास देखेंगे

जब कहा,'देखिये खिले हैं गुलाब'
बोले,'हम तो पलास देखेंगे'

मीर, ग़ालिब को छूना खेल नहीं
फिर भी करके प्रयास देखेंगे