भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उमड़ती नदी आज जज़्बात की / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
उमड़ती नदी आज जज़्बात की
हुई बेमज़ा रात बरसात की
न हमदर्द कोई मिला सामने
लगी है झड़ी खूब आफ़ात की
करे जब भी दिल आप आ जाइये
नहीं कोई रुत है मुलाक़ात की
मिले दिल से दिल कोई कम तो नहीं
ज़रूरत नहीं कोई सौग़ात की
बना ग़र लिया दोस्त दिल से कोई
न फिर सोचिये उसकी औकात की
पलट कर नहीं देखता जो कभी
उसे क्या खबर अपने हालात की
खड़ा रब हमारे अगर साथ तो
करें फ़िक्र क्यों हम किसी बात की