भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उमाशंकर चौधरी / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उमाशंकर चौधरी
जन्म: 01 मार्च 1978
जन्म स्थान खगड़िया, बिहार, भारत।

कृतियाँ
कहते हैं तब शहंशाह सो रहे थे / उमाशंकर चौधरी (2009), कविता-संग्रह, भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित।
अयोध्या बाबू सनक गए हैं (2011), कहानी-संग्रह, भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित।
‘श्रेष्ठ हिन्दी कहानियाँ (2000-2010) में कहानी संकलित। पीपुल्स पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित।
‘हिन्दी की कालजयी कहानियाँ’ में कहानी संकलित। हापर्स कालिन्स द्वारा प्रकाशित।
कहानी ‘अयोध्या बाबू सनक गए हैं’ पर प्रसिद्ध रंगकर्मी देवेन्द्र राज अंकुर द्वारा एन०एस०डी० सहित देश की विभिन्न जगहों पर पच्चीस से अधिक नाट्य-प्रस्तुतियाँ।

अंकुर मिश्र स्मृति पुरस्कार(2007),
भारतीय ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार (2008),
रमाकांत स्मृति कहानी पुरस्कार (2008)।
साहित्य अकादमी युवा सम्मान (2012)
सम्पर्क: choudhary.umashankar@yahoo.com