Last modified on 3 सितम्बर 2011, at 10:25

उसकी शोखी ने सितम ढाए बहुत / मनु भारद्वाज

उसकी शोखी ने सितम ढाए बहुत
हम तो बस कहते रहे 'हाये' बहुत

वो हमें भूले तो भूले ही रहे
याद हम आये तो याद आये बहुत

आँखों-आँखों में न जाने क्या हुआ
देखकर वो हमको शर्माये बहुत

ख़ुद उलझकर रह गए जान-ए-ग़ज़ल
तेरे गेसू हमने सुलझाये बहुत

जानता था मैं न होगा दर्द कम
ज़ख्म अपने फिर भी सहलाये बहुत

वो न आये अंजुमन में ऐ 'मनु'
हमने पैगामात पहुंचाए बहुत