भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस तक भी पहुँचेगा नाला / मनु भारद्वाज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस तक भी पहुँचेगा नाला
देख रहा है ऊपर वाला

जिसका जी चाहे ले जाये
मैं हूँ बिन चाबी का ताला

दुश्मन से तो बच आया मैं
मार मुझे अपनों ने डाला

हुआ सयाना , उड़ा परिंदा
बचपन से था मैंने पाला

तुम सुनने की आदत डालो
कह ही देगा कहने वाला

कहाँ कहाँ तक 'मनु' बचोगे
हर सू है मकड़ी का जाला