भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक आदिम गन्ध / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
एक आदिम गन्ध
एक आदिम गन्ध
आदिम छन्द का निर्वाह
आदमीयत से परे कोई नहीं परवाह !
लीक बन्धन बुजुर्गी
इस बार अस्वीकार
सभ्यता के घुप अन्धेरों में भटकती / टूटती
हर रोशनी स्वीकार,
पाँव मैले ही करेंगे
अब उजाली राह !
शब्द / संज्ञा / अर्थ-लय
सब वर्ण के मुँहताज
काव्य का यह तख़्ते-ताउस / और इस पर
ताजपोशी के लिए बेताज,
अब कहाँ अभिषिक्त होंगे
चन्द थैलीशाह !
27-9-1976