भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ज़ालिम की मेहरबानी पे मैं छोड़ा गया / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
एक ज़ालिम की मेहरबानी पे मैं छोड़ा गया
जां से लेकर ज़िस्म तक सौ बार मैं तोड़ा गया
पहले तो मेरी ज़बाँ सिल दी गयी फिर बाद में
ठीकरा तक़दीर का सर पर मेरे फोड़ा गया
आपके दरबार में सच बोलना भी जुर्म है
बाग़ियों के साथ मेरा नाम भी जोड़ा गया
वह लुटेरा ले गया बेशक बहुत कुछ लूटकर
बच गया ईमाँ समझ लो जो गया थोड़ा गया
पंख कट जायें भले ज़िंदा पकड़ में आयें हम
तीर ऐसा जानकर मेरी तरफ़ छोड़ा गया