भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सागर है यहाँ भी / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
भाई मानें, एक सागर है यहाँ भी
हाँ, हमारी आँख में यह
युगों से लहरा रहा है
साँस की हर यातना में
ज्वार बनकर यह बहा है
डूबने का जो वहाँ, डर है यहाँ भी
शांत होता - तब इसी में
चाँद-सूरज डोलते हैं
कभी वंशी, कभी तुरही-नाद
इसमें बोलते हैं
अक्स-बन-तिरता दुआघर है यहाँ भी
कोख में इस सिंधु के भी
एक आदिम आग दहती
और सदियों से रही जो प्यास
उसकी कथा कहती
याचना जो वहाँ पर, है यहाँ भी