भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एम० (मयकोवस्की) के लिए समाधिलेख / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल
Kavita Kosh से
शार्क मछलियों को
मैंने चकमा दिया
शेरों को
मैंने छकाया
पर मुझे
जिन्होंने हड़प लिया
वे
खटमल थे ।
(1941-47)
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल