Last modified on 11 दिसम्बर 2008, at 20:26

ऐसा जीना तो है सजा कोई / जहीर कुरैशी

ऐसे जीना तो सज़ा है कोई
जैसे जीता है हाशिया कोई

नाक की सीध में चले रहिए
मंज़िलों का नहीं पता कोई

यह सियासत भी खेल जैसी है
कोई राजा बना, प्रजा कोई

पतझरों का निकल गया मैसम
ठूँठ होने लगा हरा कोई

देख लेना निकल ही आएगा
इससे आगे भी रास्ता कोई

पद-प्रतिष्ठा शराब जैसी है
हमपे छाने लगा नशा कोई

सारी दुनिया से मिल लिए लेकिन
एक ख़ुद से न मिल सका कोई.