भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसे अंदाज़ से अक्सर नज़र आता है मुझे / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
ऐसे अंदाज़ से अक्सर नज़र आता है मुझे
एक तस्वीर नई रोज़ दिखाता है मुझे
मैं तो हूँ बर्गे-खिज़ा पेड़ से बिछड़ा हूँ अभी
वो है इक झोंका हवा का जो उड़ाता है मुझे
इतना शहजोर नहीं हूँ कि उसे रोक सकूँ
वक़्त का धारा तभी साथ बहाता है मुझे
दूर तक कोई दिखाई नहीं देता फिर भी
कौन देता है सदा, कौन बुलाता है मुझे
हिज्र की रुत में शबो-रोज़ बदलकर मेरे
वक़्त अब देखिये क्या रंग दिखाता है मुझे।