भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसे भी लोग हैं इस देश में / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
ऐसे भी लोग हैं इस देश में
जो न देश में हैं-
न विदेश में;
जो न अपने हैं-न पराए;
जो न घर के हैं-न घाट के;
अहं के अंधे,
बस,
खाल के अँधेरे में
खगोल और भूगोल
खोजते हैं;
यही हैं वे लोग
जो न व्यक्ति हैं-
न वस्तु-
न देह हैं-
न विदेह।
रचनाकाल: १०-०३-१९७९