भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कई ख़ुशबू भरी बातों से मिलकर / जहीर कुरैशी
Kavita Kosh से
कई ख़ुशबू भरी बातों से मिलकर
शहर लौटे हैं देहातों से मिलकर
कोई षड्यंत्र करना चाहती है
अमा की रात, बरसातों से मिलकर
हमारी ये बड़ी दुनिया बसी है
कई नस्लों, कई ज़ातों से मिलकर
शहर कितना भयानक हो गया था
तुम्हारे ‘दल’ के उत्पातों से मिलकर
वो बूढ़ा पेड़ तन-मन से हरा है
टहनियों के हरे पातों से मिलकर
गवाहों को बदल सकती है भाषा
उस अपराधी की सौगातों से मिलकर
कई आयात के रस्ते खुले हैं
किसी ‘तितली’ के निर्यातों से मिलकर.