Last modified on 4 जुलाई 2011, at 18:15

कबहुँक आपुस मैं रचैं / शृंगार-लतिका / द्विज

दोहा
(श्रीराधा-माधव की एकरूपता का वर्णन)

कबहुँक आपुस मैं रचैं, बहु-बिधि लौकिक-प्रीति ।
एक-एक सन कहति हैं, सखि ! लखि यह रस-रीति ॥३८॥