भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब किसानों की बेहतरी की बात करियेगा / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
कब किसानों की बेहतरी की बात करियेगा
उनकी ख़ुशहाल ज़िन्दगी की बात करियेगा
आज भी कितने घरों में नहीं बिजली पहुँची
कब अँधेरे में रोशनी की बात करियेगा
चार पैसे के लिए दर ब दर भटकता है
आप कब उसकी बेबसी की बात करियेगा
इस क़दर क्यों दुखी किसान है सोचा तूने
ये ज़रूरी है तो इसी की बात करियेगा
जब ये सरकार ही मुँह फेर लिए है अपना
ऐसे में कैसे तरक्की की बात करियेगा
उसकी औक़ात नहीं है महल का ख़्वाब बुने
कम से कम उसकी झोपड़ी की बात करियेगा