भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब तक / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा
Kavita Kosh से
					
										
					
					एक घाव दो घाव तीन घाव
कितने घाव
एक अपशब्द दो अपशब्द तीन अपशब्द
कितने अपशब्द
एक व्यंग्य दो व्यंग्य तीन व्यंग्य
कितने व्यंग्य कितना अपमान
आखिर कब तक 
क्या तुम्हारे जैसी न हो जाऊँ तब तक?
	
	