भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी तो हमें भी प्यार मिले / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर
Kavita Kosh से
कभी तो हमें भी प्यार मिले
उधार सही उधार मिले
कहीं पर लुटा कहीं पर मिटा
कि प्यार नहीं गुबार मिले
ख़ुदा मैं जो जीतने को चलूँ
तो जीत के बदले हार मिले
हवास रहे न होश मुझे
कहीं से मिले क़रार मिले
चलो न मिले सौ बार मुझे
ये तो हो की एक बार मिले