भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी मत छेड़ वो बातें वो मंजर याद आता है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी मत छेड़ वो बातें वो मंजर याद आता है
कभी मिलते थे हम दोनों सुखनवर याद आता है

तुम्हारी बेवफाई तो हमें बस टीस देती है
तुम्हारे खौफ का गहरा समुंदर याद आता है

तुम्हीं बोलो कहाँ जायें न दिखता है कोई अपना
जिधर नजरें फिराता हूँ वो अक्सर याद आता है

अभी मिल्लत से रहना ही जमाने का तकाजा है
शबे-ग़म को भुलाने का ही अवसर याद आता है

वफ़ा करके भी मिलती है नहीं सबको वफ़ा जग में
मुहब्बत से भरा बचपन का वो घर याद आता है