भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी मुझ पर कभी हालात पे हँस देते हो / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
कभी मुझ पर कभी हालात पे हँस देते हो ।
कैसे दाना हो कि हर बात पे हँस देते हो ।।
दुश्मनी तुमसे निभाएँ तो निभाए न बने
और तुम प्यार की सौग़ात पे हँस देते हो ।
हँसना अच्छा है मगर उसकी भी हद है जानां
तुम तो इंसान के जज़्बात पे हँस देते हो ।
ऐसा हँसना भी मुज़िर ऐसी हँसी भी ज़ालिम
कभी दिल्ली कभी गुजरात पे हँस देते हो ।
उठके इस दर से कहां जाय सवाली आख़िर
ऐसे मासूम सवालात पे हँस देते हो ।
एक मैं हूँ कि जिसे दिन भी रुलाता है लहू
एक तुम हो कि सियह रात पे हँस देते हो ।
सोज़ तुममें तो ये खामी न कभी थी पहले
है कोई बात कि हर बात पे हँस देते हो ।।