भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करने को बे-वफाई दिखाने को हुस्न है / पुष्पराज यादव
Kavita Kosh से
करने को बे-वफाई दिखाने को हुस्न है
कहने को उसके पास लुटाने को हुस्न है
इस कमसिनी बदन पर तेरे पैरहन के बाद
भारी अगर है कुछ तो उठाने को हुस्न है
ऐ मक्तब-ए-जुनूँ तेरे दर्जा-ए-इश्क में
पढने को हर्फ-ए-इश्क पढ़ाने को हुस्न है
मुझ पर सिवाय दीदा-ए-तर कुछ नहीं है और
तुम पर तो अपनी बात ज़माने को हुस्न है
हो भी तो तेरे पास ज़माने को हो हुस्न-ए-ताम
क्या है जो मेरे काम ना आने को हुस्न है
सोंधी-सी बू-ए-हिज्र उठी दिल की ख़ाक से
प्यासी ज़मीं पर बूँद गिराने को हुस्न है
इक लापता ख़याल को पैकर में ढालकर
पानी पर कोई अक्स बनाने को हुस्न है