भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कल को भूलो आज में जीकर दिखाओ / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कल को भूलो आज में जीकर दिखाओ
मुश्किलों का दौर है तो मुस्कराओ

फूल उम्मीदों के फिर खिल जांयेंगे
खाली गमले में कोई पौधा लगाओ

क्या जरूरी हर निशाना ठीक बैठे
तीर तुक्का भी अँधेरे में चलाओ

कारवां में गर नहीं शामिल तो क्या
खु़द की मंज़िल, ख़ुद का रस्ता, खुद बनाओ

तुम यहाँ हो, दिल अभी उस मोड़ पर है
उसको भी समझा बुझा कर ले के आओ

वक़्त अब भी है तुम्हारे पास इतना
आने वाली नस्लों को कुछ दे के जाओ

बेवजह घर में जगह घेरे जो केवल
बस्तियों में वो खिलौने बाँट आओ