Last modified on 12 अगस्त 2011, at 20:20

कहने को तो वे हमपे मेहरबान बहुत हैं / गुलाब खंडेलवाल


कहने को तो वे हमपे मेहरबान बहुत हैं
फिर भी हमारे हाल से अनजान बहुत हैं

क्या किससे पूछिए कि जहाँ मुँह सिये हों लोग
हैं नाम के ही शहर ये, वीरान बहुत हैं

ख़ामोश पड़े दिल को तड़पना सीखा दिया
हम पर किसीके प्यार के एहसान बहुत हैं

वे भाँप ही लेते हैं निगाहों का हर सवाल
वैसे तो और बातों में नादान बहुत हैं

काँटों का ताज कौन पहनता है यह, गुलाब!
माना कि खेल प्यार के आसान बहुत हैं