भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहां पे कौन सी शय है नहीं ये अंदाज़ा / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
कहां पे कौन सी शय है नहीं ये अंदाज़ा
बिख़र चुका है मेरी ज़िन्दगी का शीराज़ा
खुला खुला सा है मेरे मकान का माहौल
न कोई छत है न खिड़की न कोई दरवाज़ा
पुराने घाव का अहसास ही नहीं था कम
कि दे दिया है ज़माने ने ज़ख़्म फिर ताज़ा।