भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़दम आगे बढ़ाकर फिर कभी पीछे नहीं हटता / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़दम आगे बढ़ाकर फिर कभी पीछे नहीं हटता
मुहब्बत में कभी अंजाम की परवा नहीं करता

उसी पर मैं अमल करता जो मेरी आत्मा कहती
ज़माना क्या कहेगा मैं ज़माने से नहीं डरता

धुआँ भी उठ रहा है, लाल होती जा रहीं आँखें
दिखाई दे न दे फिर भी मेरे भीतर है कुछ जलता

भरी हों जब मेरी आँखें तो इनमें झाँककर देखो
मेरे आँसू बहुत मँहगे हैं बेशक खूं मेरा सस्ता

नहीं डरता हूँ कैसे कह दूँ पुतला मैं भी मिट्टी का
ज़मीर अपना गँवा बैठूँ पर, इतना भी नहीं डरता

मेरा प्रतिरोध ज़िंदा होने की मेरे निशानी है
जो मुरदा हो चुका होता किसी धारा के संग बहता