भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़िताबें पढ़ के चार कुछ भी न हासिल होगा / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़िताबें पढ़ के चार कुछ भी न हासिल होगा
पढ़ा न प्रेम का जो पाठ क्या क़ाबिल होगा

मैंने सपने में भी ऐसा कभी न सोचा था
जिसे मासूम समझता था वो क़ा़तिल होगा

ज़़मीं से फूट के मेरा लहू पुकार करे
डर गया मौत से जो शख़्स वो बुज़दिल होगा

न जाने कितनी किश्तियाँ भँवर में डूब गयीं
किसी-किसी की ही तक़दीर में साहिल होगा

पटक रहा है शीश व्यर्थ में ही पत्थर पर
तेरी फ़रियाद सुनेगा जो रहमदिल होगा