भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कानून बनते ही इसीलिए हैं / रोके दाल्तोन / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
कानून बनते ही इसीलिए हैं
कि ग़रीब लोग उन पर अमल करें ।
अमीरों ने कानून बनाए
ताकि व्यवस्थित किया जा सके शोषण को ।
समूचे इतिहास में ग़रीब लोग ही थे
जिन्होंने कानून को शिरोधार्य किया ।
जिस दिन ग़रीब लोग कानून बनाएँगे
उस दिन अमीर नहीं रह जाएँगे पृथ्वी पर ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र
लीजिए, अब यही कविता मूल स्पानी भाषा में पढ़िए
Roque Dalton
Las leyes son para que las cumplan
Las leyes son para que las cumplan
los pobres.
Las leyes son hechas por los ricos
para poner un poco de orden a la explotación.
Los pobres son los únicos cumplidores de leyes de la historia.
Cuando los pobres hagan las leyes
ya no habrá ricos.