कामकाजी लड़की / शरद कोकास
अमीबा की तरह अपने घर से अलग हुई वह
आज़ाद हवा से दोस्ती की उसने
मज़बूती से ज़मीन का दामन थामा
और एक कदम आसमान की ओर बढ़ा दिया
एक घर से बाहर निकलना उसका
जाने कितनी ज़िन्दगियों से बाहर निकल जाना था
आसमान में बैठे भगवानों को आश्वस्त करना था उसे
सिर्फ दिमाग़ की नहीं पेट की भूख भी मिटानी थी
कुछ डिग्रियाँ थी उसके पास कुछ योग्यताएँ
तमाम उपलब्धियों से भरी थी उसकी फाइल
पर्स के अलग-अलग खानों में
विवाह और मातृत्व के सुखद स्वप्न थे
उसके टिफिन में योग्य कन्या होने के सारे सबूत
कलम में हौसले के साथ लड़ने की ताक़त थी
सुख-सुविधा और सफलता की बारिश
उसे डुबो देना चाहती थी अपने प्रलयंकारी रूप में
मगर वह एक नाव थी और उसे
ज्ञात थीं बचे रहने की सारी हिमकतें
उसे आनेवाली दुनिया के बीज सहेज कर रखना था
सो घर से बाहर पाँव रखते हुए
उसने अपने साथे रखे ज़रूरत के कुछ सामान
और चालाकी, मक्कारी, खुदगर्ज़ी के उफान में
अपने लिये ढूँढ निकाला एक सुरक्षित ठिकाना
किताबों से बातें करती थी वह
रोती चिट्ठियों के कन्धों पर सर रखकर
गाती कैसेट पर बजती धुनों के संग और नाचती
फोन पर सुनती ज़माने की नसीहतें
कॉफ़ी का एक प्याला उसका डॉक्टर था
और खिड़की से आया हवा का ताजा झोंका नर्स
पन्द्रह बाइ दस का कमरा ही उसका द्वीप था
अच्छे दिनों के स्वागत में जिसे सजाती थी वह
उसकी स्मृतियों में था वह झिलमिलाता आंगन
जहाँ चलना सीखने की उम्र में
गिरने से पहले एक हाथ थाम लेता था
शहर के इस व्यस्त इलाके में
कोई आंगन नहीं था उसके कमरे के सामने
और चलते हुए ठोकर खाने की गुंजाइश
पहले से कहीं ज़्यादा थी
पाँवों पर खड़े होने का मुहावरा सार्थक करती हुई
उसकी नौकरी समस्त स्त्री जाति की मुक्ति का ऐलान है
उसकी कमाई दुनिया के श्रमजीवी होने का प्रमाण
पुरुष के कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करती
कामकाजी लड़की के जे़हन में कई अनुत्तरित प्रश्न हैं
परम्परागत मौन है जिनके उत्तर में
कब तक निगला जा सकता है बेस्वाद यथार्थ
अचार के टुकड़ों और पराठों के साथ
वक़्त और पैसे बचाने के फेर में
कब तक लिफ्ट ली जा सकती है
गंजे अधेड़ सहकर्मी के स्कूटर पर
कब तक रुका जा सकता है काम की विवशता में
दफ़्तर की अधिकांश ट्यूबलाइटंे बन्द होने के बाद
साहस सुविधा सुरक्षा समता जैसे शब्दों की बाज़ीगरी करती दुनिया
उसके दिमाग को आदम के दिमाग़ में तब्दील होते देखना चाहती है
और जिस्म को हव्वा के जिस्म में।
-2002