भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम अपनों का सदा करता रहा / मृदुला झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और सच की राह पर चलता रहा।

ज़िन्दगी की दासतां किससे कहें,
हर समय खुद से ही मैं डरता रहा।

न्याय का दामन कभी छोड़ा नहीं,
डाँट अपनों की मगर सहता रहा।

बेखुदी तो थी नहीं मुझ में कभी,
इसलिए गम ही सदा डसता रहा।

हर समय हलकान अपनों से रहा,
अपनी कमियों से सदा लड़ता रहा।