भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काली तितली / सविता सिंह
Kavita Kosh से
एक अंधकार से फूटता है दूसरा अंधकार
इस तरह चल रहा जीवन व्यापार
एक काली तितली के पीछे निकलती है
दूसरी काली तितली
खो देती है प्रकाश की तरफ़ जा कर राह
बचा रहता है फिर भी कितना तम
कितना प्रकाश
मरती हैं फिर भी कितनी तितलियाँ
होता रहता है कितना क्षरण
मृत्यु का यूँ हर पल