भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काव्य को अंगार कर दे भारती / ऋषभ देव शर्मा
Kavita Kosh से
काव्य को अंगार कर दे, भारती
शब्द हों हथियार, वर दे, भारती
हों कहीं शोषण-अनय-अन्याय जो
जूझने का बल प्रखर दे, भारती
सत्य देखें, सच कहें, सच ही लिखें
सत्य, केवल सत्य स्वर दे, भारती
सब जगें, जगकर मिलें, मिलकर चलें
लेखनी में शक्ति भर दे, भारती
हो धनुष जैसी तनी हर तेवरी
तेवरों के तीक्ष्ण शर दे, भारती