भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किसे अच्छा लगता है / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ुल्मों के बरक्स ज़बान का खो जाना
किसे अच्छा लगता है
आप रो रहे हों तब किसी का हँस जाना
किसे अच्छा लगता है
अच्छे भले जीवन का चलते-चलते ठहर जाना
किसे अच्छा लगता है
हँसी और उजालों से रहना दूर
किसे अच्छा लगता है
खुशबू से शराबोर उजली सुबह में काली रात का उतर जाना
किसे अच्छा लगता है
रोते-रोते हँसना अच्छा पर हँसते-हँसते रोना
किसे अच्छा लगता है
पल-पल के छल से आँसुओं में नहाना
किसे अच्छा लगता है
जिनको शिद्दत से चाहा बेगाना उनका हो जाना
किसे अच्छा लगता है
प्यार ही हो ज़िन्दगी तो प्यार में खा जाना धोखा
किसे अच्छा लगता है
किसी की आँखों से पानी का उतर जाना
किसे अच्छा लगता है