भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसे दिखाऊँ जख़्म हृदय का गहरा-गहरा है / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
किसे दिखाऊँ जख़्म हृदय का गहरा-गहरा है
तिनका-तिनका जीवन वह भी बिखरा-बिखरा है।
नदी सूखकर केवल बालू-बालू बची हुई
रहा शेष इक चेहरा वह भी उतरा-उतरा है।
किसके आगे रोऊँ जाकर किससे गिला करूँ
मेरे लिए तो जग सारा ये बहरा-बहरा है।
लोग यहाँ के यारो घोड़ा बेच के सोते हैं
चोर ले गये दौलत सारी पहरा-पहरा है।
बड़ी-बडी उम्मीदें चंद पलों में टूट गयीं
कहाँ खिलाऊँ फूल यहाँ तो सहरा-सहरा है।