भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कि जिनके लिए हम जिए जा रहे हैं / मृदुला झा
Kavita Kosh से
वही मुझको रुसवा किए जा रहे हैं।
न जाने मुहब्बत का अंजाम क्या हो,
ज़हर जिनकी खातिर पिए जा रहे है।
मैं करता हूँ शिकवा न कोई शिकायत,
वो तोहमत पे तोहमत दिए जा रहे है।
यूँ कहने को दिल में बहुत कुछ है लेकिन,
हम अपने लबों को सिये जा रहे हैं।
‘निगहबान’ बनकर वो सारे जहाँ के,
‘मृदुल’ दर्दो-गम भी पिए जा रहे हैं।