Last modified on 21 मई 2010, at 23:07

कुछ और चाँद के ढलते सँवर गयी है रात


कुछ और चाँद के ढलते सँवर गयी है रात
हमारे प्यार की खुशबू से भर गयी है रात

कोई तो और भी महफ़िल वहाँ सजी होगी
उठाके चाँद-सितारे जिधर गयी है रात

ये शोखियाँ, ये अदाएँ कहाँ थीं दिन के वक्त!
कुछ और आप पे जादू-सा कर गयी है रात

हथेलियों पे हमारी है चाँद पूनम का
किसी की शोख लटों में उतर गयी है रात

मिला न कोई महक दिल की तोलनेवाला
गुलाब! आपकी यों ही गुज़र गयी है रात