भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ चुहल, कुछ हँसी हो गई / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ चुहल, कुछ हँसी हो गई
बात आई -गई हो गई

बूंद, जिस क्षण नदी में गिरी
वो उसी क्षण नदी हो गई

कीच में घुस रहे थे कमल
हाँ, तभी रोशनी हो गई

कर्म कुछ और कुछ है कथन
नीति यूँ दोगली हो गई

एक सूखे हुए पेड़ की
शाख कैसे हरी हो गई

रात भर अपना तन बेचना
रोज़ की ज़िन्दगी हो गई

ढाई आखर की जाने कहाँ
तर्क से दुश्मनी हो गई.