भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ जगह उनके दिल में पा ही गयी / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ जगह उनके दिल में पा ही गयी
मैं नहीं तो मेरी कथा ही गयी

उनकी चुप्पी ने हमसे कुछ न कहा
पर कहीं पर तो गुल खिला ही गयी

प्रीत ने पाँव फूँक-फूँक दिए
फिर भी मंज़िल पे धोखा खा ही गयी

हम तो ख़ुश हैं कि इस बिगड़ने में
कुछ तो किस्मत हमें बना ही गयी

बेबसी उन झुकी निगाहों की
कुछ न कहकर भी कुछ बता ही गयी

हम हज़ारों ही जाल फेंका किये
ज़िन्दगी पर नज़र फिरा ही गयी

लाख पत्तों में छिप रहे थे गुलाब
गंध भौंरों को पर बुला ही गयी