भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ दण्ड मिला है न क्षमा दान मिला है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब आप कहें कौन समाधान मिला है।

हम जीत न पाये न मिली हार दुबारा,
हर बार हमें द्वन्द्व घमासान मिला है।

पावन हो मिलन और बने प्रेम कहानी,
ऐसा ही मुझे आज दिशा ज्ञान मिला है।

सच बात कही है न कभी झूठ कहेंगे,
सब जान रहे हैं कि सही मान मिला है।

संकल्प लिया है कि सभी पीड़ हरेंगे,
सब कष्ट मिटे मीत वही ज्ञान मिला है।

आ जाएगी साहिल पे ये कश्ती भी हमारी,
तूफां से हमें आज अभयदान मिला है।