भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ नहीं करता कोई / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
कुछ नहीं करता कोई
और करते सब हैं कुछ न कुछ
किए-न-किए के बराबर।
कुछ नहीं जीते कोई
और जीते सब हैं कुछ-न-कुछ
जिए-न-जिए के बराबर।
कुछ नहीं होते कोई
और होते सब हैं कुछ-न-कुछ
हुए-न-हुए के बराबर।
रचनाकाल: १३-१०-१९६८