भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कोरोना से प्राण बचाकर भूखा मारो क्या मतलब / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
कोरोना से प्राण बचाकर भूखा मारो क्या मतलब
मेरे गाँव की सीमाओं को सील कराओ क्या मतलब
कैसे देश बचेगा, कैसे लोग जियेंगे यह सोचो
क़दम-कदम पर ख़तरा कहकर सिर्फ़ डराओ क्या मतलब
डूब रहा हूँ दरिया में तो क्या इस तरह निकालोगे
मोटा रस्सा गरदन में मेरी बँधवाओ क्या मतलब
गँाव हमारा दूर बहुत है दिल्ली, मुबई, सूरत से
घर पहुँचाने का वादा कर अधर में छोड़ो क्या मतलब
मुँह में राम बगल में छूरी, यह अख़लाक़ तुम्हारा है
ऐसे में फिर अपना कहकर मुझे पुकारो क्या मतलब
आज ज़रूरत मुझको थी, कल तुमको भी पड़ सकती है
माना मदद किये हो लेकिन ताना मारो क्या मतलब
देकर अपना वोट तुम्हें ही कुर्सी पर बैठाया है
बदले में अब उँगली पर दिन-रात नचाओ क्या मतलब