भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौन मसीहा / यतींद्रनाथ राही
Kavita Kosh से
कौन मसीहा नया
उतर कर
अपना उजला भाग्य लिखेगा
कुंठाओं से ग्रस्त
त्याग के चोले पहन
भरम पाले हैं
बाहर से उजले है जितने
भीतर से उतने काले हैं
इनके चरण चिन्ह पर चलकर
हमें, कौन सा स्वर्ग मिलेगा?
कन्धे टूट गए रथ ढोते
तपती रेत पाँव में छाले
हाथों में धर गए झुनझुने
राम राज्य के सपनों वाले
गरज-गरज कर
अभी गए फिर
सुनते हैं
कल जल बरसेगा।
ऐसे तो तुम नहीं गिरे हो
कब तक आसमान ताकोगे
तख्त-ताज ही बाँटे अब तक
किससे
चुटकी भर माँगोगे?
श्रम की बूँद
कलम में गति है
पत्थर से
अमृत निचुड़ेगा।