भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या बने हमसे भला काग़ज़ की तलवारों से आज / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या बने हमसे भला काग़ज़ की तलवारों से आज!
दिल तड़पता है बहुत दुनिया तेरे वारों से आज

रात भर रोये हैं कैसे आपकी यादों में हम
पूछ भी लें आँसुओं के टूटते तारों से आज

जान देने का हमारे दिल में भी है हौसला
चाहते हैं खेलना कुछ हम भी अंगारों से आज

फिर किसीके प्यार ने आवाज़ दी है आपको
देखिये झुककर तो कुछ इन ऊँची मीनारों से आज

तोड़ ले जाए कोई चुपके से डाली से गुलाब
आ चुके हैं तंग हम काँटों की दीवारों से आज