भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों- उन्होंने मुझे स्वर्ग के भीतर नहीं आने दिया / एमिली डिकिंसन
Kavita Kosh से
क्यों- उन्होंने मुझे स्वर्ग के भीतर नहीं आने दिया ?
क्या मैं- बहुत ज़ोर से गाती थी ?
पर- मैं थोड़ा 'धीमे'
पक्षी-सी कोमलता से बोल सकती हूँ !
क्या देवदूत मुझे-
केवल- एक मौका- और नहीं देंगे-
फिर देखना- यदि मैं- उन्हें परेशान करूँ-
पर- दरवाज़ा बंद मत करो !
ओह, यदि मैं-
'सफ़ेद लबादे वाला' सभ्य पुरुष होती-
और वे- दस्तक देने वाले- छोटे-छोटे हाथ-
क्या- मैं- मना कर पाती ?
अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे