भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्रमशः / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा बदन हो गया पत्थर का
’सोनजुही-से’ हाथ तुम्हारे
लकड़ी के हो गए
हमारे दिन फीके हो गए
नक्शा बदल गया सारे घर का

भिड़ने लगे ज़ोर से दरवाज़े
छत, आगन, दालान
सभी लगते आधे-आधे
खारीपन भर गया समुन्दर का

सिमट गई हैं कछुए-सी बातें
दिन में दो दिन हुए
रात में चार-चार रातें
तेवर बदला अक्षर-अक्षर का