भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्षण / वाज़दा ख़ान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम मुझसे कुछ मत कहो
ढूँढ़ लूँगी मैं स्वयं
गोद में तुम्हारी सुख के कुछ क्षण जो परिभाषित करेंगे मुझे
पुनः एक नई शक्ति और उर्जा से

फिर से चलने लगूँगी मैं
जैसे बीती सदियों में तमाम रात
चलती रही हूँ निरन्तर
चलते-चलते, धीमे-धीमे दौड़ने लगूँगी, फिर
और तेज़ी से दौड़ने का प्रयास करूँगी

छोटे-छोटे असंख्य सितारों के बीच
रास्ता बनाते हुए उस सूरज
के पीछे, जो मेरी नज़र के सामने से
भागता हुआ तेज़ी से
ओझल हो रहा है ।