भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ार को भी गले का हार बना लेते हैं / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़ार को भी गले का हार बना लेते हैं
एक दुश्मन को भी दिलदार बना लेते हैं

जेा घनी रात में तन्हा हैं निकलते घर से
जुगनुओं से भी वो व्यवहार बना लेते हैं

अपने माशूक़ की इस बात से मैं डरता हूँ
अपने अश्क़ों को भी हथियार बना लेते हैं

जिनके है पास मनोबल वो निहत्थे कैसे
एक तिनके को वो तलवार बना लेते हैं

आप अपनों से भी कर लेते किनारा लेकिन
हम रक़ीबों को वफ़ादार बना लेते हैं

अपनी कश्ती को नहीं डूबने देते हरगिज़
हम तो तूफ़ाँ को भी पतवार बना लेते हैं

जिनको मौला ने मेरे इल्म व हुनर बख़्शा है
वो कहीं भी रहें अधिकार बना लेते हैं