भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुद अपनी ही प्रतीक्षा में (शर्तों का गणित) / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
तुम्हारी शर्त तुम्हारा कमरा है
तुम्हारे कमरे की शर्त
वह अंधेरा है
जो
उसी की औलाद है
तुम्हारा कहना यह है
कि दुनिया
तुम्हारी शर्तों पर ही
तुमसे मिल सकती है।
तुम
यह भूल जाते हो
कि दोस्त
तुम्हारे कमरे में नहीं जनमते।
दुनिया में होते हैं
और
वहीं से
तुम्हारे कमरे में आते हैं
और
वे कोई शर्त नहीं मानते।
दुनिया की अपनी शर्तें होती हैं।
जिनके तहत
तुम्हारा कमरा मुमकिन होता है।
तुम
अपने कमरे में हो
फिर भी दुनिया में हो।
शर्तों के इस गणित ने
तुम्हारे होने को
तुम्हारी ही नज़र में
संदिग्ध बना दिया है।
रचनाकाल : 12 जनवरी 1979