भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़्वाब में ये ही तिल्सिमात रहे / मनु भारद्वाज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ख़्वाब में ये ही तिल्सिमात रहे
अपने हाथों में तेरे हाथ रहे

होके तुझसे जुदा न जी न पाए
खुश रहे जब भी तेरे साथ रहे

हम पे मोहरे चले इधर से उधर
हम तो शतरंज की बिसात रहे

हमने शोहरत तो खूब पायी मगर
हम न इन्सां न उसकी ज़ात रहे

कल का सूरज ज़रूर देखेंगे
हम अगर ज़िन्दा आज रात रहे

ऐ 'मनु' उससे गिला क्या करना
जिनके ईनाम भी खैरात रहे